वाणिज्य संस्थान, निरमा विश्वविध्यालय के छात्रों ने १४ सितम्बर ,२०२२ के दिन हिंदी दिवस को बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । इन निम्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जैसे कि कथाकरिता प्रतियोगिता, नारा वाक्य प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता और अनुवाचन प्रतियोगिता॥ पूरे विश्वविध्यालय के लगभग ५५ छात्रों ने भाग लिया एवं लिटविट्स ओर कलानिधि दल के कार्यक्रम समन्वयक गोपिका जुनेजा और करिश्मा बुट्टानी के प्रयासों ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस शुभ अवसर में चार चाँद लगाने ओर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने के लिए निर्णायक के रूप मै श्रीमती मंजु महिमा भटनागर और कुमारी समृद्धि मांडावत मौजूद थे। निर्णायक ने अपने सुंदर विचार प्रकट करते हुए सभी छात्रों का मनोबल बड़ाया और साथ ही हिंदी के महत्वता को भी समझाया। निर्णायक श्रीमती मंजु महिमा भटनागर ने सभी को हिंदी दिवस के अवसर पर संकल्प दिलाया कि अबसे अपनी हस्ताक्षर हिंदी मै करे । अंत में निर्णायक के द्वारा पुरुष्कर देते हुए विजेताओं का सम्मान किया एवं साथ ही मै संस्था के निर्देशक डॉ० उदय पालीवाल ने भी अपने अमूल्य शब्द प्रकट करते हुए हिंदी की महत्वता को समझाया। कार्यक्रम मै समस्त अध्यापक और विध्यार्थी मौजूद रहे ॥